-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर गांधी चौक में रक्तदान शिविर आयोजित किया।
-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद ठाकुर और विशेष अतिथि राजेंद्र शर्मा व अभिलाष शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की।
-
रक्तदान शिविर का लक्ष्य 70 यूनिट ब्लड एकत्रित करना रखा गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ABVP Blood Donation Camp: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हमीरपुर ने शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गांधी चौक, हमीरपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संचालन मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और सेवार्थ एनजीओ सोसायटी के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने भाग लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र सह व्यवस्था प्रमुख राजेंद्र शर्मा और जिला संगठन मंत्री हमीरपुर अभिलाष शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ, जिसके लिए पहले से ही विस्तृत योजना बनाई गई थी। रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, और शिविर का लक्ष्य लगभग 70 यूनिट रक्त एकत्र करना था।
एबीवीपी हमीरपुर की विभाग संयोजक नेहा ने बताया कि युवा दिवस के उपलक्ष्य पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं।