Follow Us:

शिमलाः शहीदों के सम्मान में ABVP ने निकाली तिरंगा यात्रा

पी. चंद, शिमला |

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की स्मृति में जहां आज देश भर में शृद्धाजंलि कार्यक्रमो का आयोजन किया गया,वहीं शिमला में भी अभविप कार्यकर्ताओं ने 150 फुट तिरंगे के साथ शहीदों की स्मृति में फ्लैग मार्च किया। संजोली महाविद्यालय से भारत माता के जयकारों के साथ शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा संजोली चौक से होते हुए वापिस महाविद्यालय में समाप्त हुई।अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में 150 फूट लम्बा तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाए।

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सचिन ने कहा कि गत वर्ष 14 फरवरी वर्ष 2019 का वो काला दिन था जब हमारे देश के 40 जवान एक ही पल में हमे छोड़ कर अलविदा कह गए। गत वर्ष आज पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत की याद में आज एक वर्ष पूर्ण होने पर वीर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के शहादत के सम्मान में आज लगभग 150 फिट का तिरंगा यात्रा संजौली महाविद्यालय से लेकर संजौली चॉक तक निकली गई जिसमें लगभग 362 विद्यार्थियों ने  तिरंगा यात्रा के साथ साथ उन वीर जवानों को शृद्धाजंलि भी अर्पित की