Follow Us:

चंबा: खजियार में पैराग्लाइडिंग पर रोक, बिना लाइसेंस पैराग्लाइडिंग करवा रहे 45 पैराशूट जब्त

समाचार फर्स्ट |

चंबा में मिनी स्विट्रजलैंड के नाम से विख्यात खजियार में जिला प्रशासन ने पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी है, ताकि पर्यटकों से किसी प्रकार का हादसा न हो। बुधवार को पुलिस, एसडीएम और वन विभाग ने बिना लाइसेंस के यहां पैराग्लाइडिंग करवाने पर 45 पैराशूट जब्त कर लिए गए हैं। प्रशासन की दबिश से बिना अनुमति पैराग्लाइडिंग करवाने वालों में हड़कंप मच गया है। वहीं खजियार मैदान में खाद्य पदार्थ बेचने पर भी रोक लगा दी है।

बीते कुछ समय से खजियार में आने वाले पर्यटकों के साथ लगातार हादसे पेश आ रहे हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई पैराग्लाइडिंग करता हुआ पाया गया तो कड़ी कार्रवाई के साथ पैराशूट जब्त किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

खजियार में कुछ लोग बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करवाकर पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। उक्त लोगों ने जगह-जगह पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग के लिए स्थान बना हैं, जहां कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त टीम ने खजियार में दुकानदारों द्वारा खाद्य वस्तुओं के निर्धारित मूल्यों से अधिक वसूले जाने की जांच भी की और मैदान व उसके आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। वहीं खजियार में चल रहे निकास नालियों के कार्य का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग से कार्य को युद्धस्तर पर करके जल्द पूर्ण करने को भी कहा।

खजियार में पर्यटकों के साथ हो रहे हादसों को कम करने के लिए पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई है। वहीं 45 पैराशूट भी जब्त किए गए हैं अगर कोई दोबारा पैराग्लाइडिंग करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।