हिमाचल

रात 10 बजे के बाद डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई: ASP हितेश लखनपाल

जिला कांगड़ा में रात 10 बजे के बाद डिजे पर पूर्ण रूप से पांबदी रहेगी. इसके बाद शादी-समारोह सहित होटल की पार्टियों में डिजे बिल्कुल भी नहीं चला पाएंगे. नियमों की अवेहलना करने पर पुलिस की ओर से जुर्माना, डीजे जब्त करने सहित छह माह की कैद की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं अब हर पुलिस थाना में डिजे संचालकों की रजिस्ट्रेशन करवाई जाएगी. इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से जिला के सभी थानों के एचएचओ को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं पुलिस की ओर से होटल-रेस्तरां को भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें 10 बजे बाद होने वाले कार्यकमों व शादी समारोह में डिजे नहीं बजा पाएंगे. नियमों की अनदेखी पर अब सख्त कार्रवाई होगी.

जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि ध्वनि प्रदुषण कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भी बैठकें होंगी. जिसमें ग्राम सभाओं व जनता को भी निमयों से अवगत करवाया जा सकेगा.

रात को 10 बजे के बाद डिजे शादी-समारोह व होटलों में चलाने पर टोल फ्री नंबर 112 पर शिकायत की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शादी-बरात या किसी मांगलिक कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद ऊंची आवाज में डीजे बजाया तो आयोजक को जुर्माना या छह माह के लिए हवालात जाना पड़ सकता है. रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाय जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांगड़ा पुलिस ने गुरूवार को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं.

इसमें हिमाचल प्रदेश इंस्टूमेंट कंट्रोल ऑफ वाईस 1969 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. शादी-जन्मदिन पार्टी आदि समारोह में तेज आवाज में डीजे, आर्केस्ट्रा, बैंड पार्टी के अलावा ध्वनि और वायु प्रदूषण करने वाले पटाखे चलाते हैं. जिससे आस-पास रहने वाले व्यक्तियों या जीवों को परेशानी होती है.

इस बारे जिला कांगड़ा पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने निर्देश जारी किए हैं कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी एएसपी हितेश लखनपाल ने साफ कहा कि यदि भारतीय संविधान द्वारा तय नियमों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है.

तो सीधी कार्रवाई होगी एएसपी ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर व डीजे बजाने पर पाबंदी पहले से ही लागू है. जिस पर अमल करने की सख्त जरूरत है आए दिन पुलिस कंट्रोल रूम में तय सीमा के बाद भी विभिन्न मंचों पर डीजे साउंड के साथ अन्य ध्वनि प्रदूषण फैलाए जाने की शिकायतें विभाग तक पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि हर डिजे संचालक की संबंधित पुलिस थानों में रजिस्ट्रेशन भी करवाई जाएगी.

Kritika

Recent Posts

Mandi: ईशा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीती, नेशनल के लिए चयनित

Himachal Pradesh Young Athletes: मंडी जिले के केलोधार की ईशा ठाकुर ने अंडर-14 श्रेणी में…

15 mins ago

Himachal: दिवाली बाद 2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

2800 JBT TGT Recruitment: हिमाचल प्रदेश में दिवाली के बाद जेबीटी, टीजीटी और सीएंडवी शिक्षकों…

3 hours ago

विश्‍व में सादगी की मिसाल थे रतन टाटा, कभी नहीं रही दुनिया के अरबपतियों की सूची में आने की इच्छा

  एजेंसी/भाषा Ratan Tata Life: रतन टाटा भारत के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक…

4 hours ago

नहीं रहे रतन टाटा, 86 वर्ष की आयु में हुआ निधन, देश में शोक

  Ratan Tata death:  भारत के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में से एक और टाटा संस…

4 hours ago

जानें कैसा रहेगा आपका आजका दिन

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आपके लिए…

4 hours ago

किन्नौर में 300 मीटर खाई में गिरा ट्रक, दो की मौके पर मौत

Kinnaur truck accident: किन्नौर ज़िले के निगुलसरी के पास एक  सड़क दुर्घटना में एक ईंटों…

16 hours ago