देश और दुनिया के सैलानियों को रोमांचित करने वाले शीत मरुस्थल लाहुल-स्पीति की वादियां शीघ्र ही बॉलीवुड से जुड़ने जा रही हैं। अद्भुत सौंदर्य से भरपूर स्पीति घाटी की सभ्यता संस्कृति से प्रभावित अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वह हैरान हैं कि ये सुंदर और खूबसूरत वादियां आज तक बॉलीवुड से अछूती क्यों रहीं। अक्षय कुमार ने सोमवार को काजा में हिमाचल के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय से अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि वे स्पीति की सभ्यता और संस्कृति से प्रभावित हुए हैं। यहां की संस्कृति दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर सकती है।अक्षय ने मंत्री से कहा कि स्पीति घाटी में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ करें।
मुंबई जाते ही लाहुल-स्पीति की वादियों का प्रचार करूंगा और साल भर यहां की वादियां शूटिंग यूनिटों से चहकती रहेंगी। अक्षय ने कहा कि स्पीतिवासियों के स्नेह व प्यार से वे बहुत प्रभावित हुए हैं। घाटी के सीधे-साधे लोग आधुनिक सुविधाओं से कोसों दूर शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे हैं।