-
मंडी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
-
एडीसी रोहित राठौर ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता, नशा उन्मूलन पर दिया जोर
-
छात्र-छात्राओं ने भाषण, नाटक, पेंटिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया जागरूकता संदेश
Nasha Mukt Bharat Abhiyan: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन मंडी द्वारा राजकीय वल्लभ कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) मंडी रोहित राठौर ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी रोहित राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा निवारण के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि जिला मंडी में इस समय पांच नशा मुक्ति केंद्र कार्यरत हैं, जो नशे की चपेट में आए लोगों को पुनर्वास की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। यह घरेलू हिंसा, अपराध और सामाजिक अस्थिरता को बढ़ावा देता है। नशे की लत से हृदय रोग, लिवर डैमेज, मानसिक अवसाद और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने नशा उन्मूलन पर अपने विचार रखे।
- ब्रह्मकुमारी संस्था से बीके टीना,
- प्रधानाचार्य सरीना शर्मा,
- स्वास्थ्य विभाग के डॉ. राजीव कुमार,
- रिसोर्स पर्सन पंकी सूद ने नशे के दुष्प्रभाव और समाधान पर अपने विचार साझा किए।
जिला कल्याण अधिकारी समीर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और जिला में नशा निवारण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस अवसर पर वल्लभ कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशामुक्ति पर आधारित भाषण, नाटक, पेंटिंग, एकल गीत और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में एडीसी रोहित राठौर ने विद्यार्थियों को नशा न करने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराने की शपथ दिलाई।