<p>कुल्लू जिला में कोरोना संक्रमण के खतरे की समीक्षा के बाद लॉकडाउन एवं कर्फ्यू में कुछ आवश्यक सेवाओं के लिए आंशिक राहत देने का निर्णय लिया गया है। इस आंशिक राहत एवं छूट के साथ जिला में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 3 मई तक जारी रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान सभी अस्पताल, क्लीनिक, पशु चिकित्सा संस्थान, दवा की दुकानें, लैबोटरीज, चश्मों की दुकानें, दवा और साबुन बनाने वाली इकाईयां, पैट्रोल पंप और गैस एजेंसियां रोजाना खुली रहेंगी।</p>
<p>दूध, फल-सब्जी, मीट-मछली, राशन की दुकानें और डिपो और डाकघर रोजाना कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक ही खोले जा सकते हैं। नेशनल हाईवे पर ट्रक और टायर मरम्मत की दुकानें रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी। अन्य छोटे वाहनों और मोटर मैकेनिक वर्कशॉप्स को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।</p>
<p>डीसी ने बताया कि कृषि-बागवानी से संबंधित उपकरणों की वर्कशॉप्स भी हफ्ते में तीन दिन वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। मोबाइल रिपेयर की दुकानें और सरकार से मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर यानि लोक मित्र केंद्र मंगलवार और शनिवार को कफ्र्यू में ढील के दौरान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खोले जाएंगे। स्टेशनरी की दुकानें सप्ताह में दो दिन सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी।</p>
<p>ऋचा वर्मा ने बताया कि कारपेंटर, प्लंबर, इलैक्ट्रिशियन और मोटर रिपेयर के कार्य संबंधित एसडीएम की अनुमति से किए जा सकते हैं, लेकिन इन कार्यों के दौरान लोगों के बीच आपस में पर्याप्त दूरी रखनी होगी। जिलाधीश ने बताया कि कृषि-बागवानी से संबंधित मशीनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। फसलों की खरीद से संबंधित सभी एजेंसियां और सब्जी मंडियों के कार्यों पर भी कोई पाबंदी नहीं रहेगी। मत्स्य पालन और पशु पालन से संबंधित कार्य और पशु-चारे एवं फीड की बिक्री एसडीएम की अनुमति से की जा सकेगी। गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नेशनल हाईवे पर ढाबे एसडीएम की अनुमति से खोले जाएंगे।</p>
<p> ई-कॉमर्स कंपनियों के माध्यम से दवाईयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी केवल कर्फ्यू में ढील के दौरान ही की जा सकेंगी। सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालय, बैंक, बीमा कंपनी, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी, एटीएम, सहकारी ऋण सभाओं, डीटीएच, केबल, डाक एवं कूरियर सेवाएं भी चालू होंगी। लेकिन, इन सभी कार्यालयों के प्रमुखों को कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या तथा कार्यालयों में सेनिटाइजेशन व अन्य आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने होंगे।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>जिला में मनरेगा के कार्य भी आरंभ किए जाएंगे-</strong></span></p>
<p>डीसी ने बताया कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में पैरा 15 एवं 16 में दर्शाए गए औद्योगिक कार्य, खनन, निर्माण कार्य, विनिर्माण इकाईयों तथा इनसे संबंधित उत्पादों एवं पैकिंग सामग्री की ढुलाई के कार्य जिलाधीश की अनुमति से आरंभ किए जा सकते हैं। लेकिन, ये कार्य स्थानीय स्तर पर उपलब्ध श्रमिकों के साथ ही करने होंगे। सभी इकाईयों को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। सड़क, पेयजल, सिंचाई, विद्युत लाईन और अन्य निर्माण कार्य भी जिलाधीश की अनुमति से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध श्रमिकों के साथ किए जा सकेंगे। श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण करेंगे।</p>
<p>जिलाधीश ने बताया कि जिले के भीतर और बाहर से आने वाले मालवाहक वाहनों में चालक के अलावा केवल एक हैल्पर की ही अनुमति होगी। घर से कार्यस्थल तक निजी वाहन से आवाजाही के लिए परमिट लेना होगा और चौपहिया वाहन में ड्राईवर के अलावा तीन अन्य लोगों को अनुमति दी जाएगी। जिलाधीश ने सभी कार्यालयों और इकाईयों के प्रमुखों को कार्यस्थलों पर सेनिटाइजेशन, मास्क, ग्लब्स, हैंडवॉश और अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और उद्यमियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।</p>
Maharaja Rajendra Prakash Memorial Awards: महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन के तत्वावधान में नाहन के रॉयल…
Weather alert Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है, और ऊंचे क्षेत्रों…
Paush Shukla Chaturdashi : राष्ट्रीय समिति के अनुसार आज 12 जनवरी 2025, पौष शुक्ल चतुर्दशी…
मेष राशि रविवार का दिन उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। मित्रों के साथ लंबी…
राज्य सह प्रभारी चेतन चौहान ने आरएस बाली को युवाओं का लोकप्रिय नेता…
आरएस बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में "बेटियां फाउंडेशन" द्वारा आयोजित नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड्स…