एनएसयूआई स्थापना दिवस पर एनएसयूआई शाहपुर के प्रभारी अधिराज मनकोटिया एनएसयूआई कार्यकर्ता शोर्यम्न मनकोटिया,अभिनव ठाकुर ने एनएसयूआई केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर सिविल अस्पताल मे फल ब जूस वितरण किया.
आपको बता दें कि इसमें मुख्य रूप से शाहपुर केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर से अजय रावत(अध्यक्ष), अपर्णा झा (महासचिव), अमरदीप (सचिव) अकाश सिंह (सचिव) हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मंत्री रैंक (पर्यटन)आर एस बाली ने भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस का मुख्य अंग है तथा आज कई नेता एनएसयूआई से निकलकर कई अहम पदों तक पहुंचे है, जिनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, वे खुद तथा कई मंत्री व विधायक शामिल है।