Follow Us:

बिलासपुरः प्रशासन ने अपनाया नया जुगाड़, राहगीरों और यात्रियों को दिलाई ठंड से राहत

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

जिला प्रशासन बिलासपुर ने ठंड से बचने के लिए राहगीरों और यात्रियों के लिए एक नई योजना बनाई है। इसके तहत जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन, रैडक्रॉस सोसायटी और बिलासपुर प्रेस क्लब के संयुक्त रूप से इसकी व्यवस्था की है। बिलासपुर बस अड्डा और ऑटो स्टैंड पर रोजाना अलाव जला कर राहत पहुंचाई जा रही है।

देर शाम उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बस अड्डे का निरीक्षण किया। जहां वह लोगों और यात्रियों से मिले। उन्होंने बताया कि लोगों को ठंड से राहत देने के लिए इसकी व्यवस्था की गई है। जिसका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह से जिला भर में ये मुहिम चलाई जाएगी, जिसका यात्रियों को भरपूर सहयोग मिल सके और बस अड्डे पर बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को ठंड का सामना न करना पड़े इसके लिए ये योजना चलाई गई है।