Follow Us:

शिमलाः प्रशासन के दावों की खुली पोल, पीडब्लूडी विभाग सड़कें खोलने में फ़ेल

पी. चंद, शिमला |

बर्फ़बारी ने राजधानी शिमला की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दी है। सड़कों को जल्द बहाल करने के प्रशासन के दावों को पोल खुल गई है। अभी तक शिमला शहर में भी बसों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। यहां तक कि शिमला-मंडी एनएच भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। ढेंढा से हीरा नगर के बीच बर्फ़ जमने से फ़िसलन बढ़ गई है। परिणामस्वरूप यहां लंबा जाम लग गया है। ऊपरी शिमला में तो स्थिति ओर ज्यादा बद्दतर है। जहां सड़कों सहित पानी का संकट व बिजली गुल है। प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास से अनाडेल सड़क को खोलने में तो मुस्तेदी दिखाई और राजधानी शिमला के लोगों की चिंता छोड़ दी।

शिमला में खलीनी बायपास में भी फ़िसलन के चलते गाड़ियां फंसी हुई हैं। टॉलेण्ड, बेमलोई और होटल हॉलिडे होम के पास भी यही स्थिति है। संजौली सड़क पहले ही बहुत खराब है। पैदल रास्तों की हालत तो ओर भो अधिक खस्ता है। भले ही शिमला में धूप खिली है। बावजूद इसके ज़िंदगी ठहर सी गई है। कर्मचारियों को आज भी पैदल ही अपने कार्यस्थलों तक जाना पड़ा। पीडब्ल्यू विभाग ने अपने हाथ खड़े कर दिए गए हैं। दो दिनों से विभाग शिमला मंडी एनएच को बहाल नहीं कर पाया है। सड़कों में जिस तरह से युद्ध स्तर पर काम होना चाहिए वह कहीं नज़र नहीं आ रहा है। सिर्फ कालका शिमला एनएच ही बहाल हो पाया है, उसमें भी जाम लगा है।