हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में तबदील करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों को अम्लीजामा पहनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मुहीम तेज कर दी गई हैं. नगर निगम के लिए अनिवार्य शर्तो को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है.
इसके तहत हमीरपुर की साथ लगती पंचायतों अनुकलां, बोहनी, एनआईटी हमीरपुर, नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर, बरोहा, नेरी, सासन, झनियारा, झनियारी, मौंहीं मटटनसिद्ध आदि कई पंचायतों को इसमें शामिल किया जा रहा हैं.
इसके साथ ही नगर परिषद की आय-व्यय का अनिवार्य शर्त को पूरा कर रहा हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खु ने विपक्ष में रहते हुए भी हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदलने की मांग की थी. अब नई सरकार के गठन पर हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम में बदले जाने की मुहीम तेज हो गई है.
इस सम्दर्भ में जानकारी देते हुए एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि नगर निगम के लिए जरूरी शर्ताे को पूरा करने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अंतर्गत आनी वाली सभी पंचायतों को सर्वे में शामिल किया गया है तथा इसमें आय की शर्त को भी पूरा कर लिया गया हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार रिर्पोट तैयार कर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को सौंप दी जाएगी.