मंडी से कुल्लू के लिए निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर छह मील के पास एक कार पर पत्थर गिरने से हूआ बड़ा हादसा के एम सी कम्पनी और जिला प्रशासन के सभी दावो की पोल खोल देता है । इसमें एक परिवार छुटी मनाने कुल्लू से अपने घर सुन्दर नगर आ रहा था।
तभी रात 10 बजे के करीब पहाड़ी से कार पर चट्टानें गिरने से 5 साल के बच्चे की मौका पर मौत हो गई जबकि 2 साल की बेटी मां -बाप सहित बुरी तरह से घायल हो गए।
हम इस दुखद मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ऐसी ही और कई घटनाएं पिछले कुछ दिनों से यहां पर घटित हो रही है लेकिन सड़क बनाने वाली कंपनी और मंडी ज़िला प्रशासन यहां पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने और सफ़र को सुगम और सुरक्षित बनाने में पुरी तरह से असफल रहा है, नाकाम रहा है । और अब तो जानें भी जा रही हैं।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछली शाम हुई घटना के लिए निर्माण कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करती है ।
तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मंडी ज़िला के सामान्य व पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ भी कार्यवाई करने की मांग करती है। पार्टी राज्य कमेटी सदस्य भपेंद्र सिंह द्धारा जारी प्रेस ब्यान में कहा गया है कि कंपनी अपनी मनमर्ज़ी से, अवैज्ञानिक तरिके से कटींग कर रही है। और लोगों की जान से खेल रही है। सड़क की कटिंग नियमों के विपरीत की गई है। जिस कारणवश बार बार स्लीप पत्थर गिर रहा है। सड़क मार्ग दो-दो दिनों तक लगातार बंद हो रहा है
और लोगों को परेशान कर रहा है। घण्टों जाम लगा रहता है। ट्रैफिक व्यवस्था को नियमित करने और ख़तरे की स्थिति में उन्हें रोकने के लिए पुलिस हर समय तैनात नहीं रहती है। जिससे गाड़िया अपने अपने हिसाब से आती जाती रहती हैं।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ज़िला प्रशासन को जब तक छह और नो मिल के पास सड़क पर ख़तरा बना हुआ है तब तक पण्डोह से वाया चैलचौक, घ्राण, मझवाड़,शिवा, काढ़ा इत्यादि लिंक सड़कों से कुछ समय के लिए गाड़ियां भेजनी चाहिये औऱ कंपनी को इन दोनों स्थानों पर से मलवा हटाने के लिए समयसीमा तय करनी चाहिए।
उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि यहां की पहाड़ी की सरंचना को देखते हुए यहां पर भी टनल बनाई जानी चाहिए ताकि भविष्य के लिए भी इसका स्थायी समाधान हो सके।भपेंद्र सिंह ने राज्य सरकार के लोकनिर्माण मंत्री पर भी ऐतराज जताया जो उन्होंने पिछले दिनों पर्यटकों को हिमाचल आने के लिए आमंत्रित किया था
जबकि प्रदेश में बन रही सड़को की स्थिति सही नहीं है चाहे वो सोलन से शिमला की बात हो या कुल्लू मनाली की हो।ऐसी स्थिति में कोई बाहरी व्यक्ति अपनी जान जोख़िम में डालकर हिमाचल कैसे आ सकता है।
उन्होंने अगले कल मंडी में आपदा प्रबन्धन और सहायता प्रदान करने के कार्यों की समीक्षा करने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू से मांग की है कि वे इस सड़क मार्ग की भी समीक्षा करें और कंपनी और ज़िला प्रशासन को इस बारे तुरन्त क़दम उठाने के लिए निर्देश जारी करें।