4 और 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में मौसम विभाग शिमला की भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए कमर कस ली है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने जिला के सभी विभागों के साथ बैठक कर बर्फबारी से निपटने को लेकर विभागों को जरूरी इंतजाम करने को कहा है ताकि प्रदेश के लोगों को मुसीबतों से ना गुजरना पड़े।
उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी से सड़कों के अवरुद्ध होने पर जल्द रेत बिछाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को यातायात की परेशानी से ना जूझना पड़े। इसके अलावा आईपीएच, बिजली और वन विभाग को भी बर्फबारी से निपटने के आदेश दिए गए हैं ।