कोटखाई गुड़िया मामले में सीबीआई ने बुधवार को कोर्ट में फाइनल स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। 12 पन्नों की इस रिपोर्ट पर कोर्ट की खंडपीठ असंतुष्ट दिखी, जिसके चलते CBI डॉयरेक्टर को 8 मई तक एफिडेविट दाखिल करने के आदेश दिए गए हैं। सीबीआई डॉयरेक्टर की ओर से एफिडेविट दाखिल किया जाएगा और उसके बाद उन्हें तलब करने पर फैसला लिया जाएगा।
इस दौरान कोर्ट ने CBI से पिछली रिपोर्ट पब्लिक होने पर भी सवाल किए, जिसमें वक़ील ने कहा कि CBI इसके बारे में कुछ नहीं जानती। सीबीआई ने कहा कि जुलाई माह में मामले की चार्जशीट सौंप दी जाएगी। ग़ौरतलब है कि बुधवार को कोर्ट में गुड़िया मामले में सुनवाई हुई, जहां CBI एक बार फिर कोई पक्के निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पाई। हालांकि, मामले में एक आरोपी को ग़िरफ्तार कर लिया गया है।