Follow Us:

‘जागरूकता के बाद हिमाचल में लागू होगा मोटर व्हीकल एक्ट’

पी. चंद |

हिमाचल में मोटर वाहन एक्ट अभी लागू नहीं होगा। एक माह तक पहले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा उसके बाद नए यातायात नियमों को लागू किया जाएगा। हिमाचल परिवहन निगम नए यातायात नियमों को लागू करवाने में जल्दबाज़ी नहीं करवा रहा है। निगम चाहता है कि हिमाचल को चालान फ्री बनाया जाए। ये बात परिवहन निगम निदेशक जेएम पठानिया ने कही।

उन्होंने कहा कि जिन वाहन चालकों और मालिकों ने वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार दस्तावेज नहीं बनाए हैं या फिर उनकी वैधता खत्म हो चुकी है उनको बनाने के लिए समय दिया जा रहा है। अब वाहन चालकों को वाहन की प्रदूषण जांच भी ऑनलाइन करवानी होगी। इसके बाद ही हिमाचल में नए नियम लागू होंगे। उनमें दंड का जो प्रावधान केंद्र ने किया है वही रहेगा।