<p>विधानसभा की तर्ज पर अब राजधानी शिमला की नगर निगम देश की पहली पेपर लेस निगम बनाने जा रही है । नगर निगम में ई प्रणाली लागू करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई । नगर निगम के पार्षदों को ई विधान की जानकारी के लिए सोमवार को हिमाचल विधानसभा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पार्षदों कोई विधान के बारे में जानकारी दी गई । किस तरह से ई विधान काम करता है और विधानसभा में किस तरह कार्यवाई होती है इसके बारे में पार्षदों को अवगत करवाया गया ।</p>
<p>चार चरणों में होने वाले इस शिविर में सोमवार को महापौर सहित 9 पार्षद प्रशिक्षण लेने पहुंचे और दोहपर बाद दूसरे पार्षदों के लिए शिविर आयोजित होगा। मंगलवार को अन्य पार्षदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । विधानसभा ई विधान प्रणाली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धर्मेश ने कहा कि शिमला नगर निगम को फरवरी तक ई विधान प्रणाली से जोड़ा जाएगा । इसके लिए कार्य शुरू दिया गया है और पार्षदों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पार्षदों को ई विधान किस तरह से कार्य करता है उसके बारे में जानकारी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि ई विधान लागू होने के बाद शिमला नगर निगम देश की पहली नगर निगम बनेगी । ई विधान लागू होने से जहा कागजो की बचत होगी वही समय भी बचेगा । नगर निगम का हाउस में काफी पेपर का प्रयोग होता है</p>
<p>उधर नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि निगम हाउस को पेपर लेस करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है । निगम टाउनहाल में सदन बनाने का कार्य जल्द शुरू करेगा । पार्षदों को ई विधान के बारे में जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्राधिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जहां चार सत्र में पार्षदों को इसकी जानकारी दी जाएगी ।</p>
IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले…
Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में…
Garbage blocking drainage: शिमला स्थित आइस स्केटिंग रिंक को आगामी सत्र के लिए तैयार करने…
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…