हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में शी हाट को मिले बेहतर रिस्पांस के बाद कृषि विभाग हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फार्मर हाट स्थापित करने जा रहा है। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सिरमौर जिले के पच्छाद में ‘शी हाट’ में किसान महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने की जगह दी गई थी। ये प्रयोग सफल रहा है। इसके बाद हिमाचल सरकार शिमला-कांगड़ा हाईवे पर फार्मर हाट’ बनाने जा रही है। इन हाट में किसानों के उत्पादों को रखा जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ हिमाचल के उत्पादों को भी पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि देश दुनिया से हिमाचल आने वाले पर्यटक ग्रामीण परिवेश को देखना समझना चाहते हैं, इस परिवेश में रहना चाहते हैं। इसी मंशा के साथ विलेज टूरिस्म को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है। मनरेगा टूरिस्म के चलते गांव में कई बड़ी योजनाएं देहातों में सफल हुई हैं। अब इससे आगे बढ़कर कुछ नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनको मुख्यमंत्री स्वालंभवन योजना के तहत आर्थिक मदद का प्रावधान किया जा रहा है।
कृषि बागवानी क्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए सरकार कृषकों और छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना योजना के मुताबिक पहले राष्ट्रीय राज मार्ग पर फार्मर हाट बनाने जाएंगे जिसमे स्थानीय उपज खासकर ऑर्गेनिक उत्पादों को रखा जाएगा और पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा ।
प्रदेश में होगी दालचीनी की खेती
कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हींग के बाद अब दालचीनी की खेती को भी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिला में शुरू किया जाएगा। इसके तहत सरकार निचले इलाकों में किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास करेगी।