Follow Us:

सरकार में पीड़ित विधायक सुनेंगे अपनी अंतरात्मा की आवाज:जयराम ठाकुर

desk |

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए विपक्ष की तरफ से हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया गया है और भाजपा जीत को लेकर भी काफ़ी आश्वस्त नजर आ रही है। हर्ष महाजन ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए विधान सभा सचिव को अपना नामांकन दाखिल किया और जीत का दावा किया।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाई कमान के साथ चर्चा के बाद हर्ष महाजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है और भाजपा सोच समझकर ही चुनाव में उम्मीदवार उतरती है दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को उम्मीदवार बनाया है जो अपने आप में ही विरोधाभास है क्योंकि वाटर सेस को लेकर सिंघवी सरकार की तरफ से कोर्ट में वकील है उन्हें राज्यसभा के उम्मीदवार बनाया जाना सही नहीं है। भाजपा के पास बहुमत नही है लेकिन सरकार में विधायक पीड़ा में है और ऐसे में विधायक अपने अंतरात्मा की आवाज सुन कर वोट करेंगे और हर्ष महाजन जीत कर आयेंगे।

वहीं हर्ष महाजन भी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। हर्ष महाजन ने उम्मीदवार बनाएं जाने पर पार्टी हाई कमान का धन्यवाद किया और जीत का दावा किया। साथ ही सभी विधायक के संपर्क में होने के बात कही और 27 फरवरी को इसके खुलासे का दावा किया।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है और इसी के नाते भाजपा ने हर्ष महाजन को चुनाव में उतारा है। हार और जीत अलग विषय है लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत भाजपा ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और जीत के लिए ही भाजपा चुनाव में उतरती है।