फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा, जो कि अपनी बेहतरीन उपचार सुविधाओं एवं अत्याधुनिक तकनीक के लिए विख्यात है, वहीं अब अस्पताल में भूतपूर्व सैनिकों के लिए हर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है।
भूतपूर्व सैनिकों के लिए जहां यूरोलाॅजी, हड्डी एवं ज्वाइंट सर्जरी, ह्रदय रोग, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, मेडिसिन, डायलिसिस सुविधा पहले से उपलब्ध थी, वहीं अब फोर्टिस अस्पताल में पेट व आंत रोग (गैस्ट्रोएंटेरोलाॅजी), ईएनटी, किडनी रोग तथा एमआरआई की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने दी। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष जीएस बाली जी का सपना था कि क्षेत्रवासियों को अन्य सभी सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी घर-द्वार पर उपलब्ध हों और इसके लिए उन्होंने फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की नींव रखी। इसी के चलते आज यह अस्पताल हर वर्ग के लिए निःशुल्क सुविधाएं प्रदान कर रहा है,
चाहे वह भूतपूर्व सैनिकों के लिए हों, हिमकेयर कार्डधारक हों या फिर कोई भी हैल्थ इंश्योरेंस पाॅलिसी, सभी के लिए अस्पताल में कैशलैस सेवाएं उपलब्ध हैं। दीपक लट्ठ ने कहा कि आम आदमी निजी अस्पताल में इलाज करवाने में असमर्थता महसूस करता था.
लेकिन आज के दौर में फोर्टिस अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल में हर वर्ग का व्यक्ति निःशुल्क सुविधाओं का लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा कि फोर्टिस अस्पताल एक मल्टीस्पेशयालिटी अस्पताल है, जहां हर उपचार सुविधा उपलब्ध है, जिसके चलते अब मरीजों को किसी भी तरह के उपचार के लिए बाहरी राज्यों का रूख नहीं करना पड़ता।