कांगड़ा: पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल महाविद्यालयों को वल्र्ड क्लास मेडिकल टेक्नोलाॅजी से लैस किया जाएगा इसके तहत मेडिकल कालेज टांडा, शिमला, हमीरपुर, चंबा, नेरचैक में रोबोटिक सर्जरी का कार्य आरंभ किया जाएगा तथा सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में कैजुअलटी विभाग को अपग्रेड करके आपातकालीन मेडिसन विभाग बनाया जाएगा।
शनिवार को शीला चैक में डीपोलो होटल के सभागार में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेस ऑफ पीडियाट्रिक रुमेटोलॉजी का शुभारंभ करते हुए कहा कि हिमाचल में पीडियाट्रिक रुमेटोलॉजी के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विकसित देशों में भी पीडियाट्रिक रुमेटोलॉजी बहुत कम विशेषज्ञ उपलब्ध हैं लेकिन टांडा मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में पेड्रिएटिक क्लीनिकल इम्यूलाॅजी एंड रुमेटोलॉजी का एक अलग शाखा के रूप में कार्य कर रही है इसे और भी सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय शिमला में ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी मेडिसन विभाग को कार्यशील करने तथा रोगियों की सुविधा के दृष्टिगत नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ के अतिरिक्त 136 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्व तरीके से चिकित्सकोें के पदों को भी भरा जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में सर्वोत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों के घर-द्वार उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है। इसी के दृष्टिगत डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय कांगड़ा स्थित टांडा में हृदय शल्य चिकित्सा केन्द्र स्थापित किया गया है इसके तहत टांडा मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की गई।
उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में हृदय शल्य चिकित्सा केन्द्र स्थापित होने से विशेष तौर पर प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खण्ड स्तर पर लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और इन स्वास्थ्य संस्थानों में छः विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर प्रिंसिपल टांडा मेडिकल कालेज भानु अवश्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा धर्मशाला में राष्ट्र स्तरीय कांफ्रेस आयोजित करने के लिए सोसाइटी के पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।
इससे पहले टांडा मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के प्रभारी प्रो मिलाप शर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य डेलिगेट्स का स्वागत किया। अध्यक्ष पेड्रिएटिक रूमेटोलाॅजी सोसाइटी के अध्यक्ष डा विजय विश्वनाथन में दो दिवसीय कांफ्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा अविनाश शर्मा तथा आयोजन समिति के सचिव डा संदेश गुलेरिया ने सभी डेलीगेट्स का कांफ्रेस में भाग लेने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में सलोवेनिया से डा ताडेज, जर्मनी से डा डेनियल विंडसचाल, नेपाल से डा धर्म गत भट्टाराज, बंगलादेश से डा सचना रहमान विशेष तौर पर वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान देंगे।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…