हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में धर्मशाला ब्लॉक के सभी प्रधानों और उप-प्रधानों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। पंचायत प्रधान उपप्रधान संगठन के बैनर तले सभी प्रधान-उपप्रधान डीसी ऑफिस पहुंचे और उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा।
प्रधानों और उपप्रधानों का कहना है कि प्रदेश सरकार से उन्होंने पंचायत सचिव को धर्मशाला से हटाए जाने की मांग उठाई थी। उन्होंने सचिव पर कार्य न करने और अन्य कई आरोप लगाए हैं, ऐसे में उन्हें हटाया जाना चाहिए।
उनका कहना है कि पंचायत सचिव को फिर से धर्मशाला ब्लॉक में ही नियुक्ति दी गई है। ऐसे में सभी पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जब तक इस मामले में खुद आकर उनसे बात नहीं करती है या पंचायती राज मंत्री उससे बात नहीं करते हैं, तब तक वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। प्रधानों-उप प्रधानों का कहना है सरकार जब तक सचिव को धर्मशाला से नहीं हटाती है कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।