Follow Us:

कुल्लू: देवी-देवताओं के नजराने और बजंतरियों के भत्ते में हुई बढ़ोतरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान देवी-देवताओं के नजराने में बढ़ोतरी सहित अन्य बड़ी घोषणाएं कीं।
उन्होंने देवी-देवताओं के नजराने में पांच फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है, यह राशि इस बार से ही मिलेगी। बजंतरियों के भत्ते में 15 फीसदी और देवी-देवताओं के दूरी भत्ते में इस बार 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। स्थानीय दशहरा उत्सव की भी राशि बढ़ाई गई।

गूर के लिए 1000 रुपये भत्ता देने की घोषणा की है। इस अवसर पर सीएम ने कहा पीएम सिंचाई योजना के तहत 13 योजनाओं के लिए 13 करोड़ रुपये और 90 करोड़ अलग से सिंचाई योजना पर खर्च होंगे।  37 करोड़ की लागत से शहर को पानी मिलेगा।