पूरे देश में आज भारत रत्न, संविधान निर्माता एवं आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा करने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127वी जयन्ती मना रहा है। सामाजिक समरसता के रूप में मनाए जाने वाली अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर शिमला के अंबेडकर चौक में भी उनकी जयंती मनाई गई। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित कई गणमान्य ने अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने पुन्य पुष्प भेंट किए और डॉ भीम राव अम्बेडकर को याद किया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की डा. भीम राव अंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है। गरीब परिवार में पैदा हुए अंबेडकर का बचपन गरीबी में बीता लेकिन, उनकी मेहनत और योग्यता ने उनको देश के संविधान निर्माता बना दिया। उन्होंने बताया की रवि दास एवं अन्य दलित नेताओं ने भक्ति की विचारधारा को आगे बढाया लेकिन भीमराव आंबेडकर ने भारत की आज़ादी के बाद देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज देश को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरुरत है।