Follow Us:

अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में देहरा के अमित राणा करेंगे अंपायरिंग

DESK |

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 26 जनवरी को होने जा रहा है। इस मैच में छत्तीसगढ़ और आंध्रा की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में अंपायरिंग देहरा के अमित राणा करेंगे। अमित हिमाचल प्रदेश से दूसरे ऐसे अंपायर हैं, जिन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंपायरिंग करने का मौका मिला है।

अमित राणा को जुलाई 2019 में बीसीसीआई ने राष्ट्रीय मान्यता दी थी। इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अंपायरिंग कर चुके हैं। अमित देहरा नगर परिषद के पार्षद और देहरा बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे हैं।

रायपुर में होने वाला यह रणजी मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। छत्तीसगढ़ इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी, जबकि आंध्रा इस मैच में जीतकर अपना सफर जारी रखने की कोशिश करेगी। इस मैच का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था।  अब तक भारत का 50वां अंतराष्ट्रीय स्टेडियम बन गया है।