Follow Us:

20 दिसंबर को शाह का कांगड़ा दौरा, सीएम रखेंगे लंबित पैकेज का मुद्दा, SSB का स्थापना दिवस कार्यक्रम, ट्रैफिक में बदलाव, जानें रूट

➤ 20 दिसंबर को कांगड़ा के सपड़ी में SSB स्थापना दिवस में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
➤ सीएम सुक्खू उठाएंगे 1500 करोड़ के आपदा विशेष पैकेज को जल्द जारी करने का मुद्दा
➤ कार्यक्रम के चलते सपड़ी और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग घोषित



कांगड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे कांगड़ा जिले के सपड़ी स्थित सीमा सशस्त्र बल (SSB) प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष हिमाचल से जुड़े अहम मुद्दे रखेंगे।

मुख्यमंत्री सुक्खू विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये के आपदा विशेष पैकेज को जल्द जारी करने की मांग उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को धर्मशाला दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने इस पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन ढाई महीने बीतने के बावजूद राशि जारी नहीं हो सकी है

पीएम के दौरे के बाद केंद्र सरकार ने सात मंत्रियों और केंद्रीय अधिकारियों की टीमों को दो बार हिमाचल भेजकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा भी लिया, लेकिन राहत राशि अब तक जारी नहीं हुई। ऐसे में अमित शाह के दौरे से प्रदेश को राहत मिलने की उम्मीद बंधी है।

उधर, कार्यक्रम के मद्देनजर सपड़ी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे से लेकर मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पहुंचने तक और दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है, क्योंकि इससे सैकड़ों लोगों को असुविधा होने की आशंका है।

इन मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध
देहरा से ज्वालामुखी जाने वाले वाहन कथोग में रोके जाएंगे।
नादौन से ज्वालामुखी, कांगड़ा और देहरा जाने वाले वाहन गंजू दा बाग (बाईपास) पर रोके जाएंगे।
कांगड़ा और रानीताल से ज्वालामुखी व नादौन जाने वाले वाहन सपड़ी बाईपास पर रोके जाएंगे।
ज्वालामुखी से खौला, सपड़ी, खुड़ियां और रानीताल जाने वाले वाहन खिड़की पुल पर रोके जाएंगे।

आपात स्थिति में वैकल्पिक मार्ग
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इमरजेंसी और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जा सकता है।
नादौन से कांगड़ा-देहरा: भड़ोली चौक–बलारडू–रैन्टा–ध्वाला
कांगड़ा-देहरा से ज्वालामुखी, नादौन, हमीरपुर: ध्वाला–रैन्टा–बलारडू–भड़ोली चौक
ज्वालामुखी से कांगड़ा-देहरा: सिहोरपाई–बलारडू–ध्वाला
खुंडियां से ज्वालामुखी: टिहरी मार्ग