बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 अगस्त को शिमला का दौरा करेंगे। इससे पहले उनका इस जुलाई महीने के अंत तक आने का कार्यक्रम था, लेकिन संसद का मानसून सत्र शुरू होने के कारण उनके हिमाचल दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।
इस दौरान लोकसभा चुनाव की दृष्टि से अलग-अलग समितियों के साथ बैठकें करेंगे। हिमाचल प्रवास के दौरान शाह लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे और साथ ही पार्टी नेताओं से आगामी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। प्रदेश में बीजेपी के सत्तासीन होने के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनका पहला दौरा है।