हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्रदेश में भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। सबसे ज्यादा झटके लोगों ने चंबा में महसूस किए। भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है और घरों से बाहर निकल आए हैं। हालांकि कोई जानी-माली नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।सुबह 9.35 बजे के करीब भूकम्प आया। भूकंप की तीव्रता ज्यादा तेज नहीं रही। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सुबह के समय भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए ।