नगर निगम शिमला के 34 वार्डो के लिए आज मतदान हो रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला के भराडी वार्ड में मतदान किया. मतदान के बाद आनंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम शिमला कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी.
जिस तरह से सुक्खू सरकार वायदों को पुरा कर रही है. जीत कांग्रेस की ही होगी और जो भी विकास के कार्य होंगे पर उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने 2014 व 19 में देश की जनता के साथ जो वायदे किए पूरे नही हुए. देवभूमि हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस की जीत का संखनाद हो चुका है. जो कर्नाटका तक पहुंचेगा और कर्नाटक में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की ही जीत होगी.
कर्नाटक चुनाव के दौरान नेताओं के बयानों के सवाल पर उन्होंने कहा लोकतंत्र में सभ्य भाषा का प्रयोग होना चाहिए. निज़ी हमलों से नेताओं को बचना चाहिए.
राजनीतिक बयान मर्यादाओं के अंदर व शालीनता से होना चाहिए. आपत्तिजनक बयानों पर से नेताओं को परहेज रखना चाहिए. वैचारिक मतभेद हो मनभेद नहीं होना चाहिए.