Follow Us:

Hamirpur News: हमीरपुर में बनेंगे 49 नए आंगनबाड़ी केंद्र, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

|

Anganwadi Centers in Hamirpur: जिला हमीरपुर में 49 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे, जो मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत तैयार किए जाएंगे। यह केंद्र अभी बीडीओ स्तर पर लंबित हैं। पिछले वर्ष भी इन्हें मनरेगा योजना में शामिल किया गया था और इस वर्ष भी किया गया है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिन पंचायतों में अभी तक एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, वहां अब नए केंद्रों का निर्माण होगा, जिससे स्थानीय बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी की सुविधा मिल सकेगी।

जिला हमीरपुर में वर्तमान में 1351 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, और अब इनकी संख्या में 49 नए केंद्र जुड़ जाएंगे। इन केंद्रों के निर्माण के लिए बजट भी आवंटित हो चुका है। प्रत्येक केंद्र के लिए कुल 12 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 8 लाख रुपये मनरेगा कन्वर्जेंस से, 2 लाख रुपये 15वें वित्त आयोग से, और 2 लाख रुपये बाल विकास विभाग द्वारा भवन निर्माण के बाद प्रदान किए जाएंगे।

बाल विकास विभाग हमीरपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि इन 49 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।