हिमाचल

पंजाब में डॉ. राज बहादुर से दुर्व्यवहार पर हिमाचल में रोष, पक्ष-विपक्ष ने घटना को बताया शर्मनाक

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर से शुक्रवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ा माजरा द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर हिमाचल में रोष देखने को मिल रहा है. डॉ. राज बहादुर के साथ हुए दुर्व्यवहार की बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने कड़ी निंदा की है.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर सहित पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने इस घटना को शर्मनाक करार दिया है. खन्ना ने कहा कि डा. राज बहादुर पंजाब के लिए एक संपत्ति हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया है वह अस्वीकार्य है. हम पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं.

वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा डॉ. राज बहादुर के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की कढ़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि डॉ. राज बहादुर ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता की में समर्पित कर दिया है और उन्होंने अपनी कठिन परिश्रम व मेहनत से इन ऊंचाइयों को हासिल किया है.

उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया भगवंत मान में जरा सी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें तुरंत अपने इस बिगड़ैल मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए और साथ ही समूचे चिकित्सा जगत के साथ-साथ हिमाचल की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए.

ये है पूरा मामला…

फरीदकोट में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में शुक्रवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जब वह अस्पताल के चर्म रोग वार्ड में गए तो उन्होंने बेड पर फंगस लगा पाया. इस दौरान उनके साथ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर भी साथ थे. बेड पर फंगस देख कर मंत्री गुस्सा हो गए और उन्होंने वीसी को जबरन उस पर लेटने के लिए मजबूर किया.

Vikas

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

3 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

4 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

4 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

4 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

20 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

20 hours ago