मंडी: सोनी टीवी पर आयोजित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर मंडी निवासी अनिल गुप्ता ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। यह दूसरा मौका है जब मंडी से कोई व्यक्ति सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर उनके सवालों के जवाब दे रहा है। इससे पहले भी मंडी के अधिवक्ता श्याम कुमार शर्मा भी केबीसी के मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं।
मंडी शहर के पैलेस कॉलोनी निवासी अनिल गुप्ता जो केबल आपरेटर का कार्य करते हैं, कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचने में ने केवल कामयाब हुए हैं। बल्कि वे आत्मविश्वास के साथ उनके सवालों के जवाब देते हुए अब तक साढ़े बारह लाख रूपए जीत चुके हैं और अभी भी वे खेल में बने हुए हैं। देश-दुनिया में मशहूर इस टीवी शो को करोड़ों दर्शक देखते हैं। जिससे इस मंच पर पहुंचने वाला व्यक्ति भी रातोंरात सैलिब्रेटी बन जाता है।
अनिल गुप्ता से जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आप दिन में बीस कप चाय पी जाते हैं। क्या यह सच है तो इसके जवाब में अनिल ने कहा कि मेरी लाईफ में जो कुछ भी हुआ वो चाय की दुकान से ही। अपने शहर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे शहर में छुन्ना-मुन्ना टी स्टाल मशहूर है। जहां सभी दोस्त लोग इक्ट्ठे होकर चाय पीते हैं और गप्पे मारते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके दोस्त छुन्ना टी स्टाल में चाय पीने के बाद ही खेलने जाते थे। वहीं पर उनकी धर्मपत्नी पूनम से मुलाकात भी चाय की कैंटीन में ही हुई है। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि चाय से आपका व्यवसायिक और पारिवारिक रिश्ता है। वैसे भी पहाड़ी इलाकों में चाय पीने का ज्यादा रिवाज है। किस तरह की चाय पसंद है आपको। इस पर अनिल गुप्ता ने कहा कि हम चाय स्वाद के लिए नहीं बस पीने के लिए ही पीते हैं।
सीएम जयराम की पसंद रही है छुन्ना टी स्टाल
छुन्ना टी स्टॉल मंडी जैसे सांस्कृतिक शहर का ब्रांड रहा है। अस्सी के दौर में मुख्य डाकघर रोड़ पर छुन्ना-मुन्ना टी स्टाल के अंदर व बाहर चाय पीने वालों की भारी भीड़ लगी रहती थी। वहीं पर जब कालेज कैंटीन में यह स्थानांतरित हुई तो वहां पर भी कालेज के छात्रों का पसंदीदा स्थान रहा है। उसी दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब मंडी कालेज में पढ़ने आए तो वे भी अपना अधिंकांश समय छुन्ना-मुन्ना के यहां चाय व समोसे खते हुए बिताते थे। इस बात का जिक्र उन्होंने कालेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान अपनी यादों को समेटते हुए किया था।
वर्तमान में अब छुन्ना टी कार्नर के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नीचे चाय के दीवानों की अड्डेबाजी का मुख्यकेंद्र बना हुआ है। यही नहीं शहर में खबरों के अडडे के रूप में विख्यात छुन्ना टी कार्नर के बारे में केबीसी में चर्चा सुनकर छुन्ना के नाम से मशहूर चिरंजी लाल बहुत खुश हैं। हो भी क्यों न देश के इतने बड़े मंच पर उनकी चाय की चर्चा सदी के महानायक के साथ जो की गई है।
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…