Follow Us:

बिलासपुरः घुमारवीं शिक्षा एकेडमी में धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में घुमारवी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिक्षा एकेडमी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक समारोह  में मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्त डीटीएस चंदेल ने शिरकत की और डाटीएस चंदेल का स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ और बच्चों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बन्दे मातरम से किया गया और विद्यालय की छात्राओं ने मुख्यतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रबंधक निदेशक सुरेश कौशल औऱ प्रधानचार्य किरण डोगरा ने मुख्यतिथि को शाल ,टोपी और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानचार्य और स्कूल स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट से मुख्यतिथि वह अभिभावकों को विस्तार अवगत करवाया। स्कूल के बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिनमें समूहगान, लोकनृत्य,नाटी, गिद्धा, आदि प्रस्तुत  किए गए। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चों से अपील की है कि नशे से दूर रहना है जो बच्चे नशेड़ी बन जाते हैं वह अपने जीवन के साथ-साथ अपने मां बाप के जीवन को भी ग्रहण लगाकर छोड़ देते हैं। बच्चों से अनुरोध किया है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलों से भाईचारे की भावना विस्तृत होती है। इन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को संस्कार दें , अहंकार मत दें , संस्कार वाले बच्चे बुलन्दियों को छूते हैं और अहंकार से भरा बच्चा नीचे डूबता है। मुख्यतिथि ने स्कूल प्रबंधक के द्धारा किए गए कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की और साथ में मुख्यतिथि ने शिक्षा क्षेत्र , खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।