Follow Us:

अनुराग ठाकुर बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती में बैंकिंग प्रणाली की अहम भूमिका

  • अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के अवाहदेवी में निजी बैंक की शाखा का शुभारंभ किया।
  • जनधन योजना से 54 करोड़ से अधिक खाते खुले, जिनमें ₹2.12 लाख करोड़ जमा हैं।
  • मुद्रा योजना और स्वनिधि योजना से छोटे कारोबारियों व महिलाओं को आर्थिक लाभ मिला।

Awaahdevi Bank Branch: छठ पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने 5 फरवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के अवाहदेवी में एक निजी बैंक की शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में बैंकिंग प्रणाली की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के पीछे सशक्त बैंकिंग व्यवस्था का अहम योगदान है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू की गई जनधन योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब तक 54.8 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं और इन खातों में कुल ₹2.12 लाख करोड़ की राशि जमा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले बैंक अधिकारी गरीबों के खाते खोलने में दिलचस्पी नहीं लेते थे, लेकिन सरकार की दूरदृष्टि ने इसे संभव बना दिया।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार जल्द ही स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे व्यवसायियों के लिए स्वनिधि योजना के तहत करोड़ों रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने जा रही है। इसके अलावा, मुद्रा योजना के तहत बिना किसी गारंटी के ₹20 लाख तक के ऋण दिए जा रहे हैं, जिससे लाखों लोगों ने अपने छोटे कारोबार की शुरुआत की है। खासतौर पर महिलाओं ने इस योजना का सबसे अधिक लाभ उठाया है।

इसके बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने समीरपुर स्थित अपने आवास पर जनसमस्याओं की सुनवाई की और फिर अपनी कुलदेवी अवाहदेवी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की।