CAG report liquor policy: हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में हुए शराब घोटाले पर आधारित कैग रिपोर्ट के बाद एक पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने 2,026 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड तोड़ शराब घोटाले को अंजाम दिया है। अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि आम आदमी पार्टी ने कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश क्यों नहीं किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जनता को धोखा दिया और इस घोटाले की गंभीरता को छिपाने का प्रयास किया। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान दोनों पार्टियां साथ थीं।
अनुराग ठाकुर ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि शराब पॉलिसी में बिना कैबिनेट, एलजी और विधानसभा की मंजूरी के हजारों करोड़ रुपये की लूट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पॉलिसी के तहत समय से पहले लाइसेंस लौटाने वालों के लाइसेंस वापस नहीं लिए गए, जिससे 890 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। वहीं, जोनल स्तर पर करीबी लोगों को ठेके देने में 941 करोड़ रुपये का गबन हुआ।
सब्सिडी के मुद्दे पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो सक्षम लोग हैं, उन्हें स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़नी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे लोगों को सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें।