Follow Us:

हिमाचल एसओएस परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी, बिना विलंब शुल्क 30 नवंबर तक

|

Himachal SOS: हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की मार्च 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने यह आवेदन फ्रेश एडमिशन, री-एडमिशन एवं अतिरिक्त विषय के अभ्यर्थियों के लिए जारी किया है।

यदि अभ्यर्थी 1 से 15 दिसंबर के बीच आवेदन करेंगे, तो उन्हें 1000 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। इसके बाद, 16 से 31 दिसंबर तक आवेदन करने पर 2000 रुपये का विलंब शुल्क वसूला जाएगा।

इस विषय में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने सभी अध्ययन केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पात्रता मानकों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। इसके लिए आवश्यक निर्देश और नियम अध्ययन केंद्र की लॉगिन आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं।