प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दीपक किनायत ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में पहली से दसवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2018 निर्धारित की गई है तथा विद्यार्थी ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल की बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
किनायत ने बताया कि यह छात्रवृति अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन विद्याार्थियों को देय होगी तथा इसमें विद्यार्थियों के माता पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थी के पिछली उत्तीर्ण की गई परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0177-2656183 और सम्बन्धित खण्ड प्राथमिकता शिक्षा अधिकारी- उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।