Follow Us:

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

|

Pre-Matric Scholarship for SC ST Students: भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन की समय अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी एंड एसटी स्टूडेंट्स और पीएम यशस्वी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी स्टूडेंट्स के लिए छात्र अब नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

इसके साथ ही, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम (दिव्यांग वर्ग) के लिए छात्र 15 अक्तूबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी पात्र छात्रों को निर्धारित समय में आवेदन करने की सलाह दी है।

उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों और नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया है। नोडल अधिकारी छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेंगे।प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स योजना के तहत अब तक 1276 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 312 आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।