Follow Us:

अफवाह फ़ैलाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाईः शालिनी अग्निहोत्री

desk |

कांगड़ा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री  पिछले कल पालमपुर बस अड्डे में हुई दर्दनाक घटनाक्रम में पुलिस थाना पालमपुर द्वारा भारतीय दंड सहिंता धIरा 307, 326, 323, 341 के तहत मुकदमा दर्ज़ करके कार्रवाई शुरू की जा चुकी है । इस वारदात में 21 वर्षीया सुलह निवासी छात्रा को हाथ, बाज़ू, सर पर गंभीर चोटें आयी हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से पीड़िता को पहले सिविल अस्पताल पालमपुर और फिर टांडा अस्पताल ले जाया गया I जहां से उसे पी गई आई चंडीगढ़ रेफेर किया गया अब पीड़िता की हालत में काफी सुधार है I मौके से पुलिस द्वारा साक्ष्य और हमला करने के लिए उपयोग की गयी दराट को कब्ज़े में ले लिए गया है I

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह PWD विभाग मसल में मल्टी टास्क वर्कर पिछले सात आठ साल से नौकरी कर रहा है । यह अपनी रिश्तेदार की शादी में 6 साल पहले गांव सालन में गया हुआ था वंहा पर शादी में इसने पीड़िता को देखा था और तब से दोनों में काल के माध्यम से वातचीत होने लगी करीव 3 साल वाद इसे पता चला कि पीड़िता किसी एक और लडके से वात करती है । पिछले 15-20 दिनों इसका नम्वर को व्लाक कर दिया जो दिनांक 20.04.24 को इसने पीड़िता को बात करने के लिए कहा तो वह मना करने लगी, तब यह अपना आप खो बैठा और इसने उस पर दराट से 8-10 वार कर दिये । अरोपी को पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया । आरोपी से और गहनता से पुछताछ की जा रही है ।

सोशल मीडिया में इस केस से सम्भंदित अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिस पर पुलिस की साइबर सेल टीम निरंतर नज़र बनाये हुए है और अफवाह फ़ैलाने वालों पे उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी काँगड़ा पुलिस महिला सुरक्षा के लिए सजग और निरंतर कार्यशील हैI