Follow Us:

क्या सच में बीजेपी के साथ है कांग्रेस के 6 बागी विधायक

desk |

या फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाने के लिए हो रहा यह हाई वोल्टेज ड्रामा
पार्टी से देंगे इस्तीफा, या अब सुखविंदर सिंह सुक्खू दिखाएंगे बाहर का रास्ता
कांग्रेस के 6 बागी पंचकूला में और बाकि विधायक शिमला में
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल में सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र कुमार भुट्टो और रवि ठाकुर ने पार्टी से बगावत कर दी है. अब इस बगावत की आग की चिंगारी सुक्खू पर वार करें या न करें लेकिन इस बगावत की आग कहीं उन्हें न सुलगा दें।
इन सभी छह कांग्रेस विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाला.
इसके बाद बुधवार को बजट पास करने को लेकर जो व्हिप जारी किया गया था, उसका भी विधायकों ने पालन नहीं किया.
अब ऐसे में उनकी सदस्यता जाने का खतरा मंडरा रहा है.
संसदीय कार्य मंत्री इन सभी छह बागी विधायकों की विधानसभा रद्द करने की मांग उठा रहे हैं.
इसके साथ अब इन 6 बागी मंत्रियों का कभी शिमला तो कभी पंचकूला में आना-जाना चला है।
इनकी हालत अब क्या है यह तो वहीं बता पाएंगे।
लेकिन पार्टी से बगावत कर इन्होंने वापसी के दरवाजे जरूर अपने लिए बंद कर लिए हैं।