हिमाचल

ईडी के सहायक निदेशक पर 25 करोड़ की रिश्वत के आरोप

Himachal Scholarship Scam Bribery: हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित 181 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले से जुड़े एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक विशाल दीप सिंह पर शैक्षणिक संस्थानों से 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। शैक्षणिक संस्थानों के मालिकों ने आरोप लगाया कि नवंबर में निदेशक पद संभालने के बाद विशाल दीप सिंह ने 29 संस्थानों को बार-बार ईडी कार्यालय बुलाकर गिरफ्तारी का डर दिखाया और रिश्वत की मांग की।

मालिकों की शिकायत पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत के 55 लाख रुपए बरामद किए। आरोपी विशाल दीप सिंह और उसके भाई विकास दीप सिंह ने जीरकपुर और पंचकूला में दो अलग-अलग जगहों पर यह रकम इकट्ठा की। हालांकि, सीबीआई के जाल बिछाने के बावजूद आरोपी फरार हो गया। विशाल दीप सिंह को ईडी ने अब निलंबित कर दिया है।

शैक्षणिक संस्थानों के मालिकों ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि ईडी के अधिकारियों की मनमानी से वे इतना तंग आ गए थे कि आत्महत्या करने की नौबत आ गई थी। आरोप है कि ईडी के दो अन्य अधिकारियों, नीरज गर्ग और सुनील कुमार, ने भी रिश्वत मांगने में मुख्य आरोपी का साथ दिया।

हिमाचल में 2013 से 2017 के बीच हुए 181 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है। यह मामला एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के दुरुपयोग से जुड़ा हुआ है। इसमें 27 संस्थानों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 19 हिमाचल और 8 अन्य राज्यों के हैं।

सीबीआई ने पहले भी आईटीएफटी न्यू चंडीगढ़, कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट और अन्य संस्थानों के मालिकों और अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, ईडी ने पंजाब के एक संस्थान की 4.50 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी।

 

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

हिमाचल में HMPV को लेकर अलर्ट

HMPV) मामलों के बाद हिमाचल प्रदेश में सतर्कता बढ़ी स्वास्थ्य सचिव ने सभी चिकित्सा संस्थानों…

5 hours ago

‘शांति वर्ष’ में दलाईलामा के जीवन की झलकियां, मैक्लोडगंज में जन्‍म दिन पर विशेष कार्यक्रम

Year of Peace Dalai Lama: बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज में इस वर्ष तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के…

7 hours ago

IGMC, टांडा और नेरचौक में लगेंगी थ्री टेस्ला MRI मशीनें, 85 करोड़ मंजूर

3-Tesla MRI machines Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा  कि प्रदेश सरकार ने IGMC…

8 hours ago

हिमाचल में पर्यटन को नई उड़ान: अधोसंरचना निर्माण व सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे 2415 करोड़

मंडी में शिवधाम, हमीरपुर में बाबा बालक नाथ मंदिर और कांगड़ा में वैलनेस सेंटर के…

8 hours ago

प्रश्नपत्र तैयार करने में और दक्ष होंगे शिक्षक, धर्मशाला में कार्यशाला

धर्मशाला में एनसीईआरटी और सीबीएसई के विशेषज्ञों की पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू 200 शिक्षकों को…

10 hours ago

चिट्टा तस्करी और युवक की मौत: सीबीआई करेगी सच्चाई का खुलासा

Himachal CBI Investigation: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद मंडी और कुल्लू से जुड़े…

10 hours ago