कुल्लू के चेष्टा हाई स्कूल में हुए जातीय भेदभाव मामले में गिरफ्तार चौथे कथित आरोपी अध्यापक को भी कोर्ट से जमानत मिल गई है। जबकि पांचवे कथित आरोपी अध्यापक मेहर चंद की ओर से भी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है।
फिलहाल, पुलिस ने मामले में चल रहे चौथे गिरफ्तार आरोपी अध्यापक संजय कुमार शास्त्री को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर फिलहाल छोड़ दिया है। संजय कुमार को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था और उसके बाद वीरवार को न्यायालय में पेश किया।
जबकि मामले में पुलिस को अभी दो अन्य अध्यापकों की तलाश है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तैयारी कर रही है। लिहाजा, उन दो अध्यापकों में से एक मेहर चंद नाम के अध्यापक की ओर से कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई गई है।