Follow Us:

कांगड़ा वैली कार्निवल: रिहर्सल के दौरान हादसा, सतिंदर सरताज की प्रस्तुति से पहले स्‍टेज में दौड़ा करंट कलाकार घायल

|

Kangra: आज कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या है। कुछ ही देर में सतिंदर सरताज परफोर्म करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले एक हादसा हो गया। हुआ यूं कि केरल के थाईकुड़म ब्रिज बैंड के कलाकार स्टेज पर रिहर्सल कर रहे थे। इस दौरान बैंड के दो कलाकारों के हाथ में रखे माइक में करंट दौड़ गया और एक वहीं पर अचेत हो गया। अन्य साथी कलाकारों ने लातों और कुर्सियों की मदद से अचेत हुए कलाकार के हाथ से माइक छुड़ाने की कोशिश की। उसे धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया गया। एक की हालत ठीक है।

यह भी सूचना है कि इस दौरान कलाकारों ने एंबुलेंस की आवाजें लगाईं, लेकिन मौके पर कोई भी एंबुलेंस मौजूद नहीं थी, जिसके चलते उन्हें एक अन्य गाड़ी के माध्यम से अस्पताल पहुंचा गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी नारायण सिंह ने स्टेज आपरेटर से घटना बारे जानकारी ली। साथ ही उन्हें पूरे सामान का दोबारा निरीक्षण करने को कहा। वहीं, इसके बाद मौके पर एडीसी सौरभ जस्सल भी पहुंचे। उन्होंने भी स्टेज का जायजा लिया।

आज यह है खास

कांगड़ा वैली कार्निवल की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या सुरों के सरताज सतिंदर सरताज के नाम होगी। आज कांगड़ा वैली कार्निवल में ड्रोन शो, कांगड़ा दर्शन, हॉट एयर बैलून राइड और कैमल राइड सहित कई गतिविधियां रहेंगी।