Follow Us:

प्रदेश में जैसे ही मौसम ने बदली करवट वैसे ही लोगों की बढ़ी परेशानियां

desk |

प्रदेश में जैसे ही मौसम ने करवट बदली वैसे ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है. बर्फबारी के कारण आज सुबह 10 बजे तक प्रदेश के चार नेशनल हाईवे व 387 सड़कें यातायात के लिए बाधित थीं। सबसे अधिक 288 सड़कें लाहौल-स्पीति जिले में बंद हैं. चंबा जिले में 77 सड़कें बंद हैं। वहीं, राज्य में 895 बिजली ट्रांसफार्मर और 17 पेयजल आपूर्ति स्कीमें भी ठप हैं.

आपको बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली व आसपास के इलाकों में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. इस दौरान मंगलवार रात को मनाली शहर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा सोलंगनाला, अटल टनल, धुंधी, कोठी में दो दिन में तीन से पांच फुट तक बर्फबारी हुई है. आज मौसम थोड़ा साफ होने के बाद बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल पर्यटक वाहन नेहरुकुंड तक भेजे जा रहे हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी प्रदेश के कुछ भागों में आंधी तूफान चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचाई वालों भागों में 25 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। उधर, 24 फरवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 26 व 27 फरवरी को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है.