Asha Kumari BJP allegations: कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर में अपने दो साल के कार्यकाल का जश्न मनाया, जिसमें पार्टी की पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने अपने निवास स्थान जंद्रीघाट में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा को जमकर लपेटा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में दो साल में अथक विकास हुआ है और उनके विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये के कार्य तेजी से चल रहे हैं। आशा कुमारी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पेयजल जैसी सुविधाओं में उनके क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है।
आशा कुमारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है और यह झूठा प्रचार कर रही है कि दो साल में कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि यह केवल भाजपा की मजबूरी है, क्योंकि इसके अलावा वे कुछ और नहीं कह सकते।
पूर्व शिक्षा मंत्री ने अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की गति बहुत तेज़ है, और भाजपा का यह कहना कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, सिर्फ एक झूठा आरोप है।