हिमाचल

हर वार्ड में खर्च होंगे 30 लाख, पालमपुर निगम बैठक में फैसला

पालमपुर: नगर निगम पालमपुर की बैठक मेयर, पूनम बाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव, शिक्षा एवं शहरी विकास आशीष बुटेल विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीपीएस ने कहा कि पालमपुर, हिमाचल प्रदेश का महत्वपूर्ण एवं प्रमुख शहर है। इसके सौंदर्य एवं प्रतिष्ठा को कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का सृजन के लिये निगम पार्षदों तथा अधिकारियों को सामुहिक प्रयास करने की जरूरत है। जिससे निगम क्षेत्र का योजनात्मक तरीके से सौंदर्यीकरण सम्भव हो सके।

उन्होंने कहा कि सदन सर्वोपरि है। सदन की गरिमा को समझते हुए पार्षदों का मान-सम्मान बरकरार रखते हुए पार्षदों की मांग के अनुरूप ही प्राथमिकता पर विकास कार्यों को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निगम अधिकारियों को कूड़ा निष्पादन कार्य को गंभीरता से लेने के आदेश दिये और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही।

आशीष ने कहा कि निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी अपने जिम्मेवारी को ठीक से समझें और निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करें। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में लोगों के मकानों के नक्शों को भी एक माह में पास किया जाए और मकान निर्माण में किसी रूप आने वाली आपत्तियों को एक बार ही ठीक करने के लिये दिया जाये ताकि लोगों को बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ें। उन्होंने पार्षदों से सौरभ वन विहार के पास एक मैदान तथा पार्क बनाने के लिए भी बैठक में प्रस्ताव लाने की अपील की।

बैठक का संचालन नगर निगम पालमपुर के आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने किया। बैठक में निगम पार्षद राज कुमार,राधा सूद, दिलबाग सिंह, शशि डिंपल नीलम, इंदु ठाकुर, संतोष अकेला, मोनिका शर्मा, निशा देवी, गोपाल नाग, विनय कुमार और संजय राठौर उपस्थित रहे।

बैठक में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 2 और 3 में पेयजल सुविधा के रख रखाव से संबंधित कार्य को जल शक्ति विभाग के सुपुर्द करने का प्रस्ताव लाया गया। बैठक में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकासात्मक कार्यों के लिए 30-30 लाख रुपए बजट की विकास योजनाओं के प्रस्ताव मांगे गये। बैठक में नगर निगम की किराये की दुकानों के किराये को पर दोबारा अध्ययन के उपरांत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में पार्किंग, सोलर लाइट्स, सार्वजनिक शौचालयों, पालमपुर शहर के सौंदर्यीकरण, शहर के 10 स्थानों पर एलईडी वाल्स बॉस, कूड़े की दृष्टि से सम्वेदनशीलता स्थलों पर कूड़ा फैलाने वालों पर नज़र रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे, पालमपुर पुस्तकालय के जीर्णोद्धार बारे में चर्चा की गई।

Kritika

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

9 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

10 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

13 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

13 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

14 hours ago