हिमाचल

अटल टनल: बिजली सप्लाई प्रक्रिया में धांधली के आरोप, जांच के आदेश

अटल टनल रोहतांग में केबल बिछाकर केलांग और आसपास के क्षेत्रों में सुचारू बिजली सप्लाई उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया में लाखों रुपये की गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. खरीद प्रक्रिया पर सवाल उठते ही बिजली बोर्ड प्रबंधन ने मामले पर जांच बिठा दी है.

बीआरओ से मिली केबल को सिर्फ प्लास्टिक पाइप में डालने पर 23.60 लाख खर्च करने, 75 रुपये किलोग्राम की स्टे वायर को 7500 रुपये प्रति किलोग्राम खरीदने सहित कई अन्य आरोप लगे हैं. मामला संज्ञान में आते ही बोर्ड प्रबंधन ने इस प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों से रिकॉर्ड तलब कर लिया है.

88.29 लाख रुपये की खरीद प्रक्रिया पर कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अटल टनल में बिछाई जाने वाली एक्स एलपी केबल बीआरओ ने बोर्ड को मुहैया करवाई. इस केबल को सिर्फ प्लास्टिक पाइप में डालकर बिछाने का टेंडर 23 लाख 60 हजार रुपये में किया गया है. कितनी लंबी केबल बिछाने का टेंडर अवार्ड किया गया, इसका कोई हवाला नहीं दिया गया है.

खरवाड़ा के अनुसार इस केबल में लगने वाली टर्मिनेशन की कीमत लगभग 18 हजार रुपये है, लेकिन टेंडर में प्रति टर्मिनेशन किट लगाने का सवा लाख रुपये दिए गए हैं. लगभग 30 हजार रुपये की कीमत के स्ट्रेट ज्वाइंट लगाने का 1.35 लाख रुपये प्रति ज्वाइंट के हिसाब से टेंडर में अवार्ड किया गया है. वहां पर इस्तेमाल होने वाले 75 रुपये प्रति किलोग्राम वाली स्टे वायर का रेट 7500 रुपये प्रति किलोग्राम दिया गया है.

33 केवी का जीआईएस पैनल में केबल को कनेक्ट और कमिशनिंग का भी 5.90 लाख रुपये दिया गया. उन्होंने कहा कि आरसीसी दीवार में डायमंड कोर कटिंग से होल करवाने का काम बीआरओ ने किया है. उसका भी टेंडर में 8 लाख 96800 रुपये अवार्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी खरीद प्रक्रिया सवालों के घेरे में है. खरवाड़ा ने कहा कि बिजली बोर्ड लिमिटेड में कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारी सक्रिय हैं.

राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि पूरी खरीद प्रक्रिया की जांच की जाएगी. जिन भी अधिकारियों की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी की गई है. उनसे जवाब तलब किया जाएगा.

Samachar First

Recent Posts

05 अक्टूबर 2024 का राशिफल: जानें, किसके लिए रहेगा आज का दिन शुभ

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज इच्छित कार्य पूर्ण…

4 hours ago

लापरवाह एनएचएआई काे ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

14 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

14 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

14 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

14 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

14 hours ago