पर्यटन नगरी मनाली में होने वाले विंटर कार्निवल-2020 के लिए शिमला ऑडिशन 11 दिसम्बर को गेयटी थियेटर में निश्चित किया गया है। यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी मनाली रमन घरसंगी ने दी।
उन्होंने बताया कि विंटर क्वीन एंड वाईस ऑफ कार्निवल के लिए ऑडिशन किए जाएंगे। ऑडिशन में आने वाले प्रतिभागी सुबह 8.30 बजे से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑडिशन प्रवेश शुल्क विंटर क्वीन के लिए 2 हजार रुपये एवं वाईस ऑफ कार्निवल के लिए 500 रुपये निश्चित किए गए है।
इसके अतिरिक्त धर्मशाला ऑडिशन 15 दिसम्बर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, मनाली ऑडिशन 19 दिसम्बर को वाईल्ड लाईफ हॉल और मण्डी ऑडिशन 22 दिसम्बर को सरस्वती विद्या मंदिर मंडी में होने सुनिश्चित हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट और मोबाईल नम्बर 98166-10808, 98160-82959, 98160-10024 व 94180-33039 पर सम्पर्क कर सकते हैं।