Follow Us:

बदारण में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश

|

Personal hygiene awareness: पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारण में वीरवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज सुरक्षा अधिकारी नोक सिंह ठाकुर और हंस फाउंडेशन की ओर से छात्राओं के लिए एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. हरदीप ठाकुर ने विशेष रूप से भाग लिया और छात्राओं को नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने, हाथ धोने, और स्वस्थ आदतों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखती है, बल्कि यह आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास को भी बढ़ाती है। इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।