Follow Us:

बाल मेले का शुभारंभ, भारी संख्या में जुटे लोग

बिट्टू सूर्यवंशी, नगरोटा बगवां |

नगरोटा बगवां में बाल मेले की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शहीदों को याद करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। बाल मेले के पहले दिन में युवाओं को रोजगार और जनता को फ्री मेडिकल चेक-अप जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस दौरान हजारों की तादाद में लोगों ने चेकअप करवाया और ब्लड डोनेट भी किया। अभी तक लगभग 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर ब्लड डोनेट किया है। इसके अलावा नामी डाक्टर ने लगभग 2 हजार लोगों के आंखो का चेकअप किया है। इसके अलावा रोज़गार मेला भी जारी है और लगभग 353 के करीब युवाओं के फॉर्म भरे जा चुके है। 
 
बाली ने कहा कि यह बाल मेला नगरोटा नहीं पूरी राज्य का है जो खासकर शहीदों और प्रदेश की गुड़िया को समर्पित है। मैं चाहता हूं कि हिमाचल हमेशा देवभूमि ही बनी रही। इसे दूषित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई और उन्हें प्रदेश से बाहर किया जाए। देश के टॉप डॉक्टर्स आज बाल मेले में लोगों की सेवा कर रहे हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग और युवा मेले में भाग ले हिमाचल को स्वस्थ देवभूमि बनाएं।

इस दौरान समाचार फर्स्ट से बातचीत करते हुए जनता ने कहा कि हर वर्ष होने वाला बाल मेला प्रदेश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है और प्रदेश के कोने-कोने से लोग यहां मेडिकल और रोजगार की सुविधाएं पा रहे है। यदि इस तरह की सुविधाएं यहां मिल रही है तो बाहर जाने की क्या जरुरत।