Follow Us:

कुल्लू: निहारनी डैम में गिरा तेंदुए का बच्चा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

समाचार फर्स्ट |

कुल्लू के बंजार की सैंज घाटी में गत दिन एक लेपर्ड का शावक निहारनी डैम में गिर गया था जिसे वन विभाग के कर्मियों द्वारा निकाल कर जंगल मे छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, डैम में कार्यरत कर्मचारियों ने देखा कि एक शावक नीचे गिरा हुआ है और वो जोर-जोर से चिल्ला रहा था। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शावक को बाहर निकाला गया। उसके बाद शावक को साथ लगते जंगल मे छोड़ दिया गया। वन विभाग के डीएफओ कृपा शंकर ने बताया कि शावक को जंगल मे वापिस छोड़ दिया गया है।